2 इतिहास 11:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)11 उसने दृढ़ नगरों को और भी दृढ़ करके उनमें प्रधान ठहराए, और भोजन वस्तु और तेल और दाखमधु के भण्डार रखवा दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल11 जब रहूबियाम ने उन नगरों को दृढ़ बना लिया तो उनमें सेनापति रखे। उसने उन नगरों में भोजन, तेल और दाखमधु की पूर्ति की व्यवस्था की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible11 और उसने दृढ़ नगरों को और भी दृढ़ कर के उन में प्रधान ठहराए, और भोजन वस्तु और तेल और दाखमधु के भणडार रखवा दिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)11 उसने किलाबन्द नगरों को मजबूत किया, और उनमें सेनानायक नियुक्त किए। उन नगरों में उसने भोजन-वस्तु, तेल और अंगूर-रस का भण्डार सुरक्षित रखवा दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल11 उसने गढ़ों को मजबूत बनाया, उनमें अधिकारी ठहराए और इनमें भोजन सामग्री, तेल और अंगूर के रस के भंडार रखवा दिए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201911 उसने दृढ़ नगरों को और भी दृढ़ करके उनमें प्रधान ठहराए, और भोजनवस्तु और तेल और दाखमधु के भण्डार रखवा दिए। अध्याय देखें |