2 इतिहास 1:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 सुलैमान ने वहीं उस पीतल की वेदी के पास जाकर, जो यहोवा के सामने मिलापवाले तम्बू के पास थी, उस पर एक हज़ार होमबलि चढ़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 मिलाप के तम्बू में यहोवा के सामने काँसे की वेदी तक सुलैमान गया। सुलैमान ने एक हज़ार होमबलि वेदी पर चढ़ाई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 और सुलैमान ने वहीं उस पीतल की वेदी के पास जा कर, जो यहोवा के साम्हने मिलापवाले तम्बू के पास थी, उस पर एक हजार होमबलि चड़ाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 राजा सुलेमान मिलन-शिविर की पीतल की वेदी के पास प्रभु के सम्मुख गया। उसने वेदी पर अग्नि-बलि में एक हजार पशु चढ़ाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 शलोमोन कांसे की वेदी के पास याहवेह के सामने आए, जो मिलनवाले तंबू में थी. वहां उस पर उन्होंने एक हज़ार होमबलियां चढ़ाईं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 सुलैमान ने वहीं उस पीतल की वेदी के पास जाकर, जो यहोवा के सामने मिलापवाले तम्बू के पास थी, उस पर एक हजार होमबलि चढ़ाए। अध्याय देखें |