1 शमूएल 8:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 तौभी उन लोगों ने शमूएल की बात न सुनी; और कहने लगे, “नहीं! हम निश्चय अपने लिये राजा चाहते हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 किन्तु लोगों ने शमूएल की एक न सुनी। उन्होने कहा, “नहीं! हम लोग अपने ऊपर शासन करने के लिये एक राजा चाहते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 तौभी उन लोगों ने शमूएल की बात न सुनी; और कहने लगे, नहीं! हम निश्चय अपने लिये राजा चाहते हैं, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 इस्राएली लोगों ने शमूएल की बात सुनना अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘नहीं, हमें राजा ही चाहिए, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 मगर लोगों ने शमुएल के चेतावनी वचनों पर विचार करना अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, “कुछ भी हो! हमें तो राजा चाहिए ही! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 तो भी उन लोगों ने शमूएल की बात न सुनी; और कहने लगे, “नहीं! हम निश्चय अपने लिये राजा चाहते हैं, (प्रेरि. 13:21) अध्याय देखें |
इसलिये मैं भी उनके लिये दु:ख की बातें निकालूँगा, और जिन बातों से वे डरते हैं उन्हीं को उन पर लाऊँगा; क्योंकि जब मैं ने उन्हें बुलाया, तब कोई न बोला, और जब मैं ने उन से बातें की, तब उन्होंने मेरी न सुनी; परन्तु जो मेरी दृष्टि में बुरा था वही वे करते रहे, और जिस से मैं अप्रसन्न होता था उसी को उन्होंने अपनाया।”