1 शमूएल 6:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 सोने की गिलटियाँ जो पलिश्तियों ने यहोवा की हानि भरने के लिये दोषबलि करके दे दी थीं उनमें से एक तो अशदोद की ओर से, एक अज्जा, एक अश्कलोन, एक गत, और एक एक्रोन की ओर से दी गई थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 इस प्रकार, पलिश्तियों ने यहोवा को अपने पापों के लिये, अपने फोड़ों के सोने के नमूने भेंट के रूप में भेजे। उन्होंने हर एक पलिश्ती नगर के लिये फोड़े का एक सोने का नमूना भेजा। ये पलिश्ती नगर अशदोद, अज्जा, अश्कलोन, गत और एक्रोन थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 सोने की गिलटियां जो पलिश्तियों ने यहोवा की हानि भरने के लिये दोषबलि करके दे दीं थी उन में से एक तो अशदोद की ओर से, एक अज्जा, एक अश्कलोन, एक गत, और एक एक्रोन की ओर से दी गई थी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 इन नगरों की ओर से प्रभु को दोष-बलि के रूप में गिल्टियों की सोने की मूर्तियाँ चढ़ाई गई थीं। प्रत्येक नगर की ओर से एक मूर्ति चढ़ाई गई : अश्दोद, गाजा, अश्कलोन, गत और एक्रोन। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 फिलिस्तीनियों द्वारा हर एक नगर के लिए याहवेह को अर्पित की गई दोष बलि गिल्टियां इस प्रकार हैं: अशदोद, अज्जाह, अश्कलोन, गाथ तथा एक्रोन. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 सोने की गिलटियाँ जो पलिश्तियों ने यहोवा की हानि भरने के लिये दोषबलि करके दे दी थीं उनमें से एक तो अश्दोद की ओर से, एक गाज़ा, एक अश्कलोन, एक गत, और एक एक्रोन की ओर से दी गई थी। अध्याय देखें |