1 शमूएल 4:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 इस ललकार का शब्द सुनकर पलिश्तियों ने पूछा, “इब्रियों की छावनी में ऐसी बड़ी ललकार का क्या कारण है? तब उन्होंने जान लिया, कि यहोवा का सन्दूक छावनी में आया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 पलिश्तियों ने इस्राएलियों के उद्घोष को सुना। उन्होंने पूछा, “हिब्रू लोगों के डेरे में ऐसा उद्घोष क्यों है?” तब पलिश्तियों को ज्ञात हुआ कि इस्राएल के डेरे में वाचा का सन्दूक आया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 इस ललकार का शब्द सुनकर पलिश्तियों ने पूछा, इब्रियों की छावनी में ऐसी बड़ी ललकार का क्या कारण है? तब उन्होंने जान लिया, कि यहोवा का सन्दूक छावनी में आया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 पलिश्तियों ने इस्राएलियों के जयघोष की आवाज सुनी। उन्होंने कहा, ‘इब्रानियों के पड़ाव में होने वाले इस महा जयघोष का कारण क्या है?’ उन्हें मालूम हुआ कि प्रभु की मंजूषा पड़ाव में आ गई है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 जब फिलिस्तीनियों ने इस हर्षनाद को सुना, वे विचार करने लगे, “इब्रियों की छावनी में यह शोर क्या है?” जब उन्हें यह अहसास हुआ कि शिविर में याहवेह का संदूक आ गया है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 इस ललकार का शब्द सुनकर पलिश्तियों ने पूछा, “इब्रियों की छावनी में ऐसी बड़ी ललकार का क्या कारण है?” तब उन्होंने जान लिया, कि यहोवा का सन्दूक छावनी में आया है। अध्याय देखें |