1 शमूएल 23:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 कि शाऊल का पुत्र योनातान उठकर उसके पास होरेश में गया, और परमेश्वर की चर्चा करके उसको ढाँढ़स दिलाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 किन्तु शाऊल का पुत्र योनातान होरेश में दाऊद से मिलने गया। योनातान ने परमेश्वर पर दृढ़ विश्वास रखने में दाऊद की सहायता की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 कि शाऊल का पुत्र योनातन उठ कर उसके पास होरेश में गया, और परमेश्वर की चर्चा करके उसको ढाढ़स दिलाया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 शाऊल का पुत्र योनातन उठा। वह होर्शाह नगर में दाऊद के पास गया। उसने प्रभु के नाम से उसके हाथ मजबूत किए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 शाऊल के पुत्र योनातन होरशा में दावीद से भेंटकरने आए और उन्हें परमेश्वर में मजबूत किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 कि शाऊल का पुत्र योनातान उठकर उसके पास होरेश में गया, और परमेश्वर की चर्चा करके उसको ढाढ़स दिलाया। अध्याय देखें |