1 शमूएल 22:23 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)23 इसलिये तू मेरे साथ निडर रह; जो मेरे प्राण का ग्राहक है वही तेरे प्राण का भी ग्राहक है; परन्तु मेरे साथ रहने से तेरी रक्षा होगी।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल23 जो व्यक्ति (शाऊल) तुमको मारना चाहता है वह मुझको भी मारना चाहता है। मेरे साथ ठहरो। डरो नहीं। तुम मेरे साथ सुरक्षित रहोगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible23 इसलिये तू मेरे साथ निडर रह; जो मेरे प्राण का ग्राहक है वही तेरे प्राण का भी ग्राहक है; परन्तु मेरे साथ रहने से तेरी रक्षा होगी॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)23 मेरे साथ रहो। मत डरो। जो मेरे प्राण का खोजी है, वह तुम्हारे प्राण का भी खोजी है। तुम मेरे साथ रहने से सुरक्षित रहोगे।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल23 अब तुम मेरे ही साथ रहो. अब तुम्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. जो कोई मेरे प्राणों का प्यासा है, वही तुम्हारे प्राणों का भी प्यासा है. मेरे साथ तुम सुरक्षित हो.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201923 इसलिए तू मेरे साथ निडर रह; जो मेरे प्राण का ग्राहक है वही तेरे प्राण का भी ग्राहक है; परन्तु मेरे साथ रहने से तेरी रक्षा होगी।” अध्याय देखें |