Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 17:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 दाऊद ने कहा, “अब मैं ने क्या किया है? वह तो निरी बात थी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 दाऊद ने कहा, “ऐसा मैंने क्या किया है? मैंने कोई गलती नहीं की! मैं केवल बातें कर रहा था।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 दाऊद ने कहा, मैं ने अब क्या किया है, वह तो निरी बात थी?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 दाऊद ने कहा, ‘अब मैंने क्‍या किया? क्‍या मैं बात भी न करूँ?’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 दावीद ने उत्तर दिया, “अरे! मैंने किया ही क्या है? क्या मुझे पूछताछ करने का भी अधिकार नहीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 दाऊद ने कहा, “अब मैंने क्या किया है? वह तो निरी बात थी।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 17:29
6 क्रॉस रेफरेंस  

कोमल उत्तर सुनने से गुस्सा ठण्डा हो जाता है, परन्तु कटुवचन से क्रोध भड़क उठता है।


आत्मिक जन सब कुछ जाँचता है, परन्तु वह आप किसी से जाँचा नहीं जाता।


बुराई के बदले बुराई मत करो और न गाली के बदले गाली दो; पर इसके विपरीत आशीष ही दो, क्योंकि तुम आशीष के वारिस होने के लिये बुलाए गए हो।


जब दाऊद उन मनुष्यों से बातें कर रहा था, तब उसका बड़ा भाई एलीआब सुन रहा था; और एलीआब दाऊद से बहुत क्रोधित होकर कहने लगा, “तू यहाँ क्यों आया है? और जंगल में उन थोड़ी सी भेड़ बकरियों को तू किस के पास छोड़ आया है? तेरा अभिमान और तेरे मन की बुराई मुझे मालूम है; तू तो लड़ाई देखने के लिये यहाँ आया है।”


तब उसने उसके पास से मुँह फेरके दूसरे के सम्मुख होकर वैसी ही बात कही; और लोगों ने उसे पहले के समान उत्तर दिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों