1 शमूएल 17:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 वह पलिश्ती तो चालीस दिन तक सबेरे और साँझ को निकट जाकर खड़ा हुआ करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 पलिश्ती गोलियत हर एक प्रात: एवं सन्ध्या को बाहर आता था और इस्राएल की सेना के सामने खड़ा हो जाता था। गोलियत ने चालीस दिन तक इस प्रकार इस्राएल का मजाक उड़ाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 वह पलिश्ती तो चालीस दिन तक सवेरे और सांझ को निकट आकर खड़ा हुआ करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 पलिश्ती योद्धा चालीस दिन तक, सबेरे और शाम को, इस्राएली सेना के सम्मुख आता और खड़ा हो जाता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 वह फिलिस्तीनी चालीस दिन तक हर सुबह तथा शाम इस्राएली सेना के सामने आकर खड़ा हो जाया करता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 वह पलिश्ती तो चालीस दिन तक सवेरे और साँझ को निकट जाकर खड़ा हुआ करता था। अध्याय देखें |