Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 राजाओं 7:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 फिर राजा सुलैमान ने सोर से हीराम को बुलवा भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 राजा सुलैमान ने हीराम नामक व्यक्ति के पास सोर में संदेश भेजा। सुलैमान हीराम को यरूशलेम लाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 फिर राजा सुलैमान ने सोर से हीराम को बुलवा भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 राजा सुलेमान ने दूत भेजकर सोर देश से हीराम को बुलाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 राजा शलोमोन ने दूत भेजकर सोर देश से हूराम को बुलवा लिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 फिर राजा सुलैमान ने सोर से हूराम को बुलवा भेजा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 राजाओं 7:13
5 क्रॉस रेफरेंस  

हीराम ने हौदियों, फावड़ियों, और कटोरों को भी बनाया। इस प्रकार हीराम ने राजा सुलैमान के लिये यहोवा के भवन में जितना काम करना था, वह सब पूरा कर दिया,


परन्तु किस में इतनी शक्‍ति है कि उसके लिये भवन बनाए, वह तो स्वर्ग में वरन् सबसे ऊँचे स्वर्ग में भी नहीं समाता? मैं क्या हूँ कि उसके सामने धूप जलाने को छोड़ और किसी विचार से उसका भवन बनाऊँ?


हूराम ने हण्डों, फावड़ियों, और कटोरों को बनाया। इस प्रकार हूराम ने राजा सुलैमान के लिये परमेश्‍वर के भवन में जो काम करना था उसे पूरा किया :


और मैं उसको परमेश्‍वर के आत्मा से जो बुद्धि, प्रवीणता, ज्ञान, और सब प्रकार के कार्यों की समझ देनेवाला आत्मा है, परिपूर्ण करता हूँ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों