1 राजाओं 16:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 यहूदा के राजा आसा के छब्बीसवें वर्ष में बाशा का पुत्र एला तिर्सा में इस्राएल पर राज्य करने लगा, और दो वर्ष तक राज्य करता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 यहूदा पर आसा के राज्य काल के छब्बीसवें वर्ष में एला राजा हुआ। एला बाशा का पुत्र था। उसने तिर्सा में दो वर्ष तक शासन किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 यहूदा के राजा आसा के छब्बीसवें वर्ष में बाशा का पुत्र एला तिर्सा में इस्राएल पर राज्य करने लगा, और दो वर्ष तक राज्य करता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्यकाल के छब्बीसवें वर्ष में एलाह बेन-बाशा, तिर्साह नगर में, इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने दो वर्ष तक राज्य किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 यहूदिया पर राजा आसा के शासन के छब्बीसवें साल में बाशा के पुत्र एलाह ने इस्राएल पर, तिरज़ाह नगर में रहते हुए अपना शासन शुरू किया. उसने दो साल शासन किया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 यहूदा के राजा आसा के राज्य के छब्बीसवें वर्ष में बाशा का पुत्र एला तिर्सा में इस्राएल पर राज्य करने लगा, और दो वर्ष तक राज्य करता रहा। अध्याय देखें |