1 राजाओं 14:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 फिर यहोवा इस्राएल के लिये एक ऐसा राजा खड़ा करेगा जो उसी दिन यारोबाम के घराने को नष्ट कर डालेगा, परन्तु कब? यह अभी होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यहोवा इस्राएल का एक नया राजा बनायेगा। वह नया राजा यारोबाम के परिवार को नष्ट करेगा। यह बहुत शीघ्र होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 फिर यहोवा इस्राएल के लिये एक ऐसा राजा खड़ा करेगा जो उसी दिन यारोबाम के घराने को नाश कर डालेगा, परन्तु कब? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 इसके अतिरिक्त प्रभु अपने लिए एक अन्य व्यक्ति को इस्राएलियों का राजा नियुक्त करेगा। यह राजा यारोबआम के वंश को लुप्त कर देगा। यह आज होगा; तो कल क्या होगा? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 “इसके अलावा आज ही याहवेह अपने लिए इस्राएल में से एक राजा पैदा करेंगे, जो यरोबोअम के परिवार को आज ही हमेशा के लिए मिटा देगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 फिर यहोवा इस्राएल के लिये एक ऐसा राजा खड़ा करेगा जो उसी दिन यारोबाम के घराने को नाश कर डालेगा, परन्तु कब? यह अभी होगा। अध्याय देखें |