1 राजाओं 12:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 तब यारोबाम सोचने लगा, “अब राज्य दाऊद के घराने का हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26-27 यारोबाम ने अपने मन में सोचा, “यदि लोग यरूशलेम में यहोवा के मन्दिर को जाते रहे तो वे दाऊद के परिवार द्वारा शासित होना चाहेंगे। लोग फिर यहूदा के राजा रहूबियाम का अनुसरण करना आरम्भ कर देंगे। तब वे मुझे मार डालेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 तब यारोबाम सोचने लगा, कि अब राज्य दाऊद के घराने का हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 यारोबआम ने अपने हृदय में कहा, ‘स्थिति ऐसी है कि राज्य दाऊद के राजपरिवार की ओर लौट सकता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल26 यरोबोअम ने विचार किया, “अब तो राज्य दावीद वंश के पास लौट जाएगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 तब यारोबाम सोचने लगा, “अब राज्य दाऊद के घराने का हो जाएगा। अध्याय देखें |