1 यूहन्ना 5:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 यही है वह जो पानी और लहू के द्वारा आया था, अर्थात् यीशु मसीह : वह न केवल पानी के द्वारा वरन् पानी और लहू दोनों के द्वारा आया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 वह यीशु मसीह ही है जो हमारे पास जल और लहू के साथ आया। केवल जल के साथ नहीं, बल्कि जल और लहू के साथ। और वह आत्मा है जो उसकी साक्षी देता है क्योंकि आत्मा ही सत्य है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 यही है वह, जो पानी और लोहू के द्वारा आया था; अर्थात यीशु मसीह: वह न केवल पानी के द्वारा, वरन पानी और लोहू दोनों के द्वारा आया था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 वह येशु मसीह ही हैं जिनका आगमन जल और रक्त द्वारा हुआ-न केवल जल में, बल्कि जल और रक्त में। आत्मा इसके विषय में साक्षी देता है, क्योंकि आत्मा सत्य है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 यह वही है जो जल और लहू के द्वारा आया, अर्थात् यीशु मसीह : वह केवल जल के द्वारा नहीं, बल्कि जल और लहू दोनों के द्वारा आया; और जो साक्षी देता है वह आत्मा है, क्योंकि वह आत्मा सत्य है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 यह वही हैं, जो जल व लहू के द्वारा प्रकट हुए मसीह येशु. उनका आगमन न केवल जल से परंतु जल तथा लहू से हुआ इसके साक्षी पवित्र आत्मा हैं क्योंकि पवित्र आत्मा ही वह सच हैं अध्याय देखें |