1 पतरस 4:12 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 हे प्रियो, जो दु:ख रूपी अग्नि तुम्हारे परखने के लिये तुम में भड़की है, इस से यह समझकर अचम्भा न करो कि कोई अनोखी बात तुम पर बीत रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 हे प्रिय मित्रों, तुम्हारे बीच की इस अग्नि-परीक्षा पर जो तुम्हें परखने को है, ऐसे अचरज मत करना जैसे तुम्हारे साथ कोई अनहोनी घट रही हो, अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 हे प्रियों, जो दुख रूपी अग्नि तुम्हारे परखने के लिये तुम में भड़की है, इस से यह समझ कर अचम्भा न करो कि कोई अनोखी बात तुम पर बीत रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 प्रिय भाइयो एवं बहिनो! आप लोगों की परीक्षा अग्नि से ली जा रही है। आप इस पर आश्चर्य नहीं करें, मानो यह कोई असाधारण घटना हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल12 हे प्रियो, यह दुःख रूपी अग्नि जो तुम्हें परखने के लिए तुम पर आई है इससे यह समझकर आश्चर्यचकित न होना कि तुम्हारे साथ कोई अनोखी बात हो रही है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल12 प्रियो, उस अग्नि रूपी परीक्षा से चकित न हो जो तुम्हें परखने के उद्देश्य से तुम पर आएगी, मानो कुछ अनोखी घटना घट रही है, अध्याय देखें |