1 पतरस 3:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 अत: सब के सब एक मन और कृपामय और भाईचारे की प्रीति रखनेवाले, और करुणामय, और नम्र बनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अन्त में तुम सब को समानविचार, सहानुभूतिशील, अपने बन्धुओं से प्रेम करने वाला, दयालु और नम्र बनना चाहिए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 निदान, सब के सब एक मन और कृपामय और भाईचारे की प्रीति रखने वाले, और करूणामय, और नम्र बनो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 अन्त में यह : आप सब-के-सब एकमत, सहानुभूतिशील, भ्रातृप्रेमी, दयालु तथा विनम्र बनें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 अंततः तुम सब एक मन, करुणामय, भाईचारे का प्रेम रखनेवाले, दयालु और नम्र बनो। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अंततः, तुम सब हृदय में मैत्री भाव बनाए रखो; सहानुभूति रखो; आपस में प्रेम रखो, करुणामय और नम्र बनो. अध्याय देखें |