1 पतरस 2:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 क्योंकि यदि कोई परमेश्वर का विचार करके अन्याय से दु:ख उठाता हुआ क्लेश सहता है तो यह सुहावना है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 क्योंकि यदि कोई परमेश्वर के प्रति सचेत रहते हुए यातनाएँ सहता है और अन्याय झेलता है तो वह प्रशंसनीय है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 क्योंकि यदि कोई परमेश्वर का विचार करके अन्याय से दुख उठाता हुआ क्लेश सहता है, तो यह सुहावना है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 कारण, यदि कोई व्यक्ति धैर्य से दु:ख भोगता और अन्याय सहता है, क्योंकि वह समझता है कि परमेश्वर यही चाहता है, तो यह पुण्य की बात है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल19 क्योंकि यदि कोई परमेश्वर के प्रति सचेत रहकर दुःख उठाते हुए अन्याय को सहता है तो यह प्रशंसनीय है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल19 यदि कोई परमेश्वर के प्रति विवेकशीलता के कारण क्लेश भोगता है और अन्यायपूर्ण रीति से सताया जाता है, वह प्रशंसनीय है. अध्याय देखें |