1 थिस्सलुनीकियों 5:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 पर हम जो दिन के हैं, विश्वास और प्रेम की झिलम पहिनकर और उद्धार की आशा का टोप पहिनकर सावधान रहें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 किन्तु हम तो दिन से सम्बन्धित हैं इसलिए हमें अपने पर काबू रखना चाहिए। आओ विश्वास और प्रेम की झिलम धारण कर लें और उद्धार पाने की आशा को शिरस्त्राण की तरह ओढ़ लें। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 पर हम तो दिन के हैं, विश्वास और प्रेम की झिलम पहिनकर और उद्धार की आशा का टोप पहिन कर सावधान रहें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 हम, जो दिन के हैं, विश्वास एवं प्रेम का कवच और मुक्ति की आशा का टोप पहन कर सतर्क बने रहें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 परंतु हम दिन के हैं, इसलिए आओ, हम विश्वास और प्रेम का कवच और उद्धार की आशा का टोप पहनकर सचेत रहें; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अब इसलिये कि हम दिन के बने हुए हैं, हम विश्वास और प्रेम का कवच तथा उद्धार की आशा का टोप धारण कर व्यवस्थित हो जाएं. अध्याय देखें |