1 थिस्सलुनीकियों 5:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 पर हे भाइयो, तुम तो अन्धकार में नहीं हो कि वह दिन तुम पर चोर के समान आ पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 किन्तु हे भाईयों, तुम अन्धकार के वासी नहीं हो कि तुम पर वह दिन चुपके से चोर की तरह आ जाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 पर हे भाइयों, तुम तो अन्धकार में नहीं हो, कि वह दिन तुम पर चोर की नाईं आ पड़े। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 भाइयो और बहिनो! आप तो अन्धकार में नहीं हैं कि चोर की भाँति वह दिन आपको आ दबाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 परंतु हे भाइयो, तुम अंधकार में नहीं हो कि वह दिन तुम पर चोर के समान आ पड़े, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 किंतु तुम, प्रिय भाई बहनो, इस विषय में अंधकार में नहीं हो कि वह दिन तुम पर एकाएक एक चोर के समान अचानक से आ पड़े. अध्याय देखें |