Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 थिस्सलुनीकियों 5:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 भविष्यद्वाणियों को तुच्छ न जानो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 नबियों के संदेशों को कभी छोटा मत जानो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 भविष्यद्वाणियों को तुच्छ न जानो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 और नबूवत के वरदान की उपेक्षा नहीं करें,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 भविष्यवाणियों को तुच्छ न समझो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 भविष्यवाणियों को तुच्छ न समझो

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 थिस्सलुनीकियों 5:20
20 क्रॉस रेफरेंस  

अन्ताकिया की कलीसिया में कई भविष्यद्वक्‍ता और उपदेशक थे; जैसे : बरनबास और शमौन जो नीगर कहलाता है; और लूकियुस कुरेनी, और चौथाई देश के राजा हेरोदेस का दूधभाई मनाहेम, और शाऊल।


जब पौलुस ने उन पर हाथ रखे, तो पवित्र आत्मा उन पर उतरा, और वे भिन्न–भिन्न भाषा बोलने और भविष्यद्वाणी करने लगे।


जो पुरुष सिर ढाँके हुए प्रार्थना या भविष्यद्वाणी करता है, वह अपने सिर का अपमान करता है।


फिर किसी को सामर्थ्य के काम करने की शक्‍ति, और किसी को भविष्यद्वाणी की, और किसी को आत्माओं की परख, और किसी को अनेक प्रकार की भाषा, और किसी को भाषाओं का अर्थ बताना।


और परमेश्‍वर ने कलीसिया में अलग अलग व्यक्‍ति नियुक्‍त किए हैं : प्रथम प्रेरित, दूसरे भविष्यद्वक्‍ता, तीसरे शिक्षक, फिर सामर्थ्य के काम करनेवाले, फिर चंगा करनेवाले, और उपकार करनेवाले, और प्रबन्ध करनेवाले, और नाना प्रकार की भाषा बोलनेवाले।


और यदि मैं भविष्यद्वाणी कर सकूँ, और सब भेदों और सब प्रकार के ज्ञान को समझूँ, और मुझे यहाँ तक पूरा विश्‍वास हो कि मैं पहाड़ों को हटा दूँ, परन्तु प्रेम न रखूँ, तो मैं कुछ भी नहीं।


क्योंकि हमारा ज्ञान अधूरा है, और हमारी भविष्यद्वाणी अधूरी;


प्रेम का अनुकरण करो, और आत्मिक वरदानों की भी धुन में रहो, विशेष करके यह कि भविष्यद्वाणी करो।


इस कारण जो इसे तुच्छ जानता है, वह मनुष्य को नहीं परन्तु परमेश्‍वर को तुच्छ जानता है, जो अपना पवित्र आत्मा तुम्हें देता है।


हे प्रियो, हर एक आत्मा की प्रतीति न करो, वरन् आत्माओं को परखो कि वे परमेश्‍वर की ओर से हैं कि नहीं; क्योंकि बहुत से झूठे भविष्यद्वक्‍ता जगत में निकल खड़े हुए हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों