Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 तीमुथियुस 1:6 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 इनको छोड़कर कितने लोग बकवाद की ओर भटक गए हैं,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 कुछ लोग तो इन बातों से छिटक कर भटक गये हैं और बेकार के वाद-विवादों में जा फँसे हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 इन को छोड़ कर कितने लोग फिर कर बकवाद की ओर भटक गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 कुछ लोग इस मार्ग को छोड़ कर निरर्थक वाद-विवाद में भटक गये हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 जिन बातों से हटकर कितने ही लोग व्यर्थ के वाद-विवाद में फँस गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 कुछ हैं, जो रास्ते से भटक कर व्यर्थ के वाद-विवाद में फंस गए हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 तीमुथियुस 1:6
9 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि बुहत से लोग निरंकुश, बकवादी और धोखा देनेवाले हैं; विशेष करके खतनावालों में से।


पर मूर्खता के विवादों, और वंशावलियों, और विरोध और झगड़ों से जो व्यवस्था के विषय में हों, बचा रह; क्योंकि वे निष्फल और व्यर्थ हैं।


क्योंकि कई एक तो बहककर शैतान के पीछे हो चुकी हैं।


क्योंकि देमास ने इस संसार को प्रिय जानकर मुझे छोड़ दिया है और थिस्सलुनीके को चला गया है। क्रेसकेंस गलातिया को और तीतुस दलमतिया को चला गया है।


जो यह कहकर कि पुनरुत्थान हो चुका है सत्य से भटक गए हैं, और कितनों के विश्‍वास को उलट पुलट कर देते हैं।


“तुम क्या सोचते हो? यदि किसी मनुष्य की सौ भेड़ें हों, और उनमें से एक भटक जाए, तो क्या वह निन्यानबे को छोड़कर, और पहाड़ों पर जाकर, उस भटकी हुई को न ढूँढ़ेगा?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों