1 तीमुथियुस 1:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)20 उन्हीं में से हुमिनयुस और सिकन्दर हैं, जिन्हें मैं ने शैतान को सौंप दिया है कि वे परमेश्वर की निन्दा करना न सीखें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल20 हुमिनयुस और सिकंदर ऐसे ही हैं। मैंने उन्हें शैतान को सौंप दिया है ताकि उन्हें परमेश्वर के विरोध में परमेश्वर की निन्दा करने से रोकने का पाठ पढ़ाया जा सके। अध्याय देखेंHindi Holy Bible20 उन्हीं में से हुमिनयुस और सिकन्दर हैं जिन्हें मैं ने शैतान को सौंप दिया, कि वे निन्दा करना न सीखें॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)20 इन में हुमिनयुस और सिकन्दर हैं। मैंने उन्हें शैतान के हवाले कर दिया, जिससे वे यह शिक्षा लें कि परमेश्वर की निन्दा नहीं करनी चाहिए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल20 हुमिनयुस और सिकंदर उन्हीं में से हैं, जिन्हें मैंने शैतान को सौंप दिया है, ताकि उन्हें सिखाया जाए कि वे परमेश्वर की निंदा न करें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल20 ह्यूमैनेऑस तथा अलेक्सान्दरॉस इन्हीं में से हैं, जिन्हें मैंने शैतान को सौंप दिया है कि उन्हें परमेश्वर-निंदा न करने का पाठ सिखा दिया जाए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201920 उन्हीं में से हुमिनयुस और सिकन्दर हैं जिन्हें मैंने शैतान को सौंप दिया कि वे निन्दा करना न सीखें। अध्याय देखें |