1 कुरिन्थियों 16:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 हे भाइयो, तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो कि वे अखया के पहले फल हैं, और पवित्र लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 तुम लोग स्तिफनुस के घराने को तो जानते ही हो कि वे अखाया की फसल के पहले फल हैं। उन्होंने परमेश्वर के पुरुषों की सेवा का बीड़ा उठाया है। सो भाइयो। तुम से मेरा निवेदन है कि अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 हे भाइयो, तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो, कि वे अखया के पहिले फल हैं, और पवित्र लोगों की सेवा के लिये तैयार रहते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 भाइयो और बहिनो! आप लोगों से मेरा एक अनुरोध है। आप स्तिफनास के परिवार को जानते हैं। वे लोग यूनान के “प्रथम फल” हैं और सन्तों की सेवा में लगे रहते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल15 हे भाइयो, तुम स्तिफनास के घराने को जानते हो कि वे अखाया के पहले फल हैं और उन्होंने अपने आपको पवित्र लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया है। अतः मैं तुमसे आग्रह करता हूँ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 स्तेफ़ानॉस के कुटुंबियों के विषय में तो तुम्हें मालूम ही है कि वे आखाया प्रदेश के पहले फल हैं. उन्होंने स्वयं को पवित्र लोगों की सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है. इसलिये प्रिय भाई बहनो, मेरी तुमसे विनती है अध्याय देखें |