1 कुरिन्थियों 15:49 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 और जैसे हम ने उसका रूप धारण किया जो मिट्टी का था वैसे ही उस स्वर्गीय का रूप भी धारण करेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल49 सो जैसे हम उस मिट्टी से बने का रूप धारण करते हैं, वैसे ही उस स्वर्गिक का रूप भी हम धारण करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 और जैसे हम ने उसका रूप जो मिट्टी का था धारण किया वैसे ही उस स्वर्गीय का रूप भी धारण करेंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 जिस तरह हमने मिट्टी के बने मनुष्य का रूप धारण किया है, उसी तरह हम स्वर्गिक मनुष्य का भी रूप धारण करेंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल49 और जैसे हमने उसका रूप धारण किया जो मिट्टी का था, वैसे ही हम उसका रूप भी धारण करेंगे जो स्वर्गिक है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल49 ठीक जैसे हमें उस शारीरिक का रूप प्राप्त हुआ है, हमें उस स्वर्गीय का रूप भी प्राप्त होगा. अध्याय देखें |