Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 कुरिन्थियों 15:35 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

35 अब कोई यह कहेगा, “मुर्दे किस रीति से जी उठते हैं, और कैसी देह के साथ आते हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

35 किन्तु कोई पूछ सकता है, “मरे हुए कैसे जिलाये जाते हैं? और वे फिर कैसी देह धारण करके आते हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

35 अब कोई यह कहेगा, कि मुर्दे किस रीति से जी उठते हैं, और कैसी देह के साथ आते हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

35 अब कोई यह प्रश्‍न पूछ सकता है, “मृतक कैसे जी उठते हैं? वे कौन-सा शरीर ले कर आते हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

35 अब कोई यह कहेगा, “मृतक कैसे जिलाए जाते हैं? और वे किस प्रकार की देह में आते हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

35 संभवतः कोई यह पूछे: कैसे जीवित हो जाते हैं मुर्दे? कैसा होता है उनका शरीर?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 कुरिन्थियों 15:35
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब उसने मुझ से पूछा, “हे मनुष्य के सन्तान, क्या ये हड्डियाँ जी सकती हैं?” मैं ने कहा, “हे परमेश्‍वर यहोवा, तू ही जानता है।”


अत: तू मुझ से कहेगा, “वह फिर क्यों दोष लगाता है? कौन उसकी इच्छा का सामना करता है?”


वह अपनी शक्‍ति के उस प्रभाव के अनुसार जिसके द्वारा वह सब वस्तुओं को अपने वश में कर सकता है, हमारी दीन–हीन देह का रूप बदलकर, अपनी महिमा की देह के अनुकूल बना देगा।


तब वे उससे पूछने लगे, “तेरी आँखें कैसे खुल गईं?”


नीकुदेमुस ने उसको उत्तर दिया, “ये बातें कैसे हो सकती हैं?”


नीकुदेमुस ने उस से कहा, “मनुष्य जब बूढ़ा हो गया, तो कैसे जन्म ले सकता है? क्या वह अपनी माता के गर्भ में दूसरी बार प्रवेश करके जन्म ले सकता है?”


फिर उसने मुझ से कहा, “हे मनुष्य के सन्तान, ये हड्डियाँ इस्राएल के सारे घराने की उपमा हैं। वे कहते हैं, हमारी हड्डियाँ सूख गईं, और हमारी आशा जाती रही; हम पूरी रीति से कट चुके हैं।


जैसे तू वायु के चलने का मार्ग नहीं जानता और किस रीति से गर्भवती के पेट में हड्डियाँ बढ़ती हैं, वैसे ही तू परमेश्‍वर का काम नहीं जानता जो सब कुछ करता है।


फिर वे कहते हैं, “परमेश्‍वर कैसे जानता है? क्या परमप्रधान में कुछ ज्ञान है?”


फिर तू कहता है, ‘परमेश्‍वर क्या जानता है? क्या वह घोर अन्धकार की आड़ में होकर न्याय कर सकता है?


परन्तु मनुष्य छूछा और निर्बुद्धि होता है; क्योंकि मनुष्य जन्म ही से जंगली गदहे के बच्‍चे के समान होता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों