Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 8:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 फिर बरीआ और शेमा, जो अय्यालोन के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे, और जिन्होंने गत के निवासियों को भगा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 फिर बरीआ और शेमा जो अय्यालोन के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे, और जिन्होंने गत के निवासियों भगा दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 बरीआह और शेमअ उन पितृ-कुलों के मुखिया थे जो अय्‍यालोन नगर में रहते थे। इन्‍होंने गत नगर के निवासियों को युद्ध के मैदान से भगाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 बेरियाह और शेमा अय्जालोन के उन निवासियों के पूर्वजों के परिवारों के प्रधान थे, जिन्होंने गाथ में बसे हुए लोगों को नगर छोड़ भागने के लिए विवश कर दिया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 फिर बरीआ और शेमा जो अय्यालोन के निवासियों के पितरों के घरानों में मुख्य पुरुष थे, और जिन्होंने गत के निवासियों को भगा दिया,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 8:13
8 क्रॉस रेफरेंस  

किर्यत्यारीम के पिता शोबाल के वंश में हारोए आधे मनुहोतवासी,


और गदोर का पिता पनूएल, और रूशा का पिता एजेर। ये एप्राता के जेठे हूर की सन्तान हैं, जो बैतलहम का पिता हुआ।


एल्पाल के पुत्र : एबेर, मिशाम और शेमेर; इसी ने ओनो और गाँवों समेत लोद को बसाया।


और अह्यो, शाशक, यरमोत,


उस समय, अर्थात् जिस दिन यहोवा ने एमोरियों को इस्राएलियों के वश में कर दिया, उस दिन यहोशू ने यहोवा से इस्राएलियों के देखते इस प्रकार कहा, “हे सूर्य, तू गिबोन पर, और हे चन्द्रमा, तू अय्यालोन की तराई के ऊपर थमा रह।”


इस्राएलियों के देश में कोई अनाकी न रह गया; केवल अज्जा, गत, और अशदोद में कोई कोई रह गए।


शालब्बीन, अय्यालोन, यितला,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों