Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:81 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

81 हेशोबोन, और याजेर दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

81 हेशोबोन और याजेर दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

81 हेशबोन और उसके चरागाह तथा यजेर और उसके चरागाह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

81 चरागाहों के साथ हेशबोन और याज़र.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

81 हेशबोन और याजेर दिए गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:81
13 क्रॉस रेफरेंस  

हेब्रोनियों में से यरिय्याह मुख्य था, अर्थात् हेब्रोनियों की पीढ़ी पीढ़ी के पितरों के घरानों के अनुसार दाऊद के राज्य के चालीसवें वर्ष में वे ढूँढ़े गए, और उनमें से कई शूरवीर गिलाद के याजेर में मिले।


और गाद के गोत्र में से अपने अपने चरागाहों समेत गिलाद का रामोत, महनैम,


इस्साकार के पुत्र : तोला, पूआ, याशूब, और शिम्रोन; चार थे।


फिर तू ने राज्य राज्य और देश देश के लोगों को उनके वश में कर दिया, और दिशा दिशा में उनको बाँट दिया; यों वे हेशबोन के राजा सीहोन और बाशान के राजा ओग दोनों के देशों के अधिकारी हो गए।


तेरा गला हाथीदाँत की मीनार है। तेरी आँखें हेशबोन के उन कुन्डों के समान हैं, जो बत्रब्बीम के फाटक के पास हैं। तेरी नाक लबानोन की मीनार के तुल्य है, जिसका मुख दमिश्क की ओर है।


इसलिये इस्राएल ने एमोरियों के सब नगरों को ले लिया, और उनमें, अर्थात् हेशबोन और उसके आस पास के नगरों में रहने लगे।


तब मूसा ने याजेर नगर का भेद लेने को भेजा; और उन्होंने उसके गाँवों को ले लिया, और वहाँ के एमोरियों को उस देश से निकाल दिया।


रूबेनियों और गादियों के पास बहुत से जानवर थे। जब उन्होंने याजेर और गिलाद देशों को देखकर विचार किया, कि वह पशुओं के योग्य देश है,


“अतारोत, दीबोन, याजेर, निम्रा, हेशबोन, एलाले, सबाम, नबो, और बोन नगरों का देश


और रूबेनियों ने हेशबोन, एलाले, और किर्यातैम को,


अब तुम लोग उठकर कूच करो, और अर्नोन के नाले के पार चलो : सुनो, मैं देश समेत हेशबोन के राजा एमोरी सीहोन को तुम्हारे हाथ में कर देता हूँ; इसलिये उस देश को अपने अधिकार में लेना आरम्भ करो, और उस राजा से युद्ध छेड़ दो।


हेशबोन, और याजेर, जो सब मिलाकर चार नगर हैं, दिए गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों