1 इतिहास 6:65 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)65 उन्होंने यहूदियों, शिमोनियों और बिन्यामीनियों के गोत्रों में से वे नगर दिए, जिनके नाम ऊपर दिए गए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल65 वे सभी नगर यहूदा, शिमोन और बिन्यामीन के परिवार समूहों से मिले। उन्होंने गोटें डालकर यह निश्चय किया कि कौन सा नगर लेवी का कौन सा परिवार प्राप्त करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible65 और उन्होंने यहूदियों, शिमोनियों और बिन्यामीनियों के गोत्रों में से वे नगर दिए, जिनके नाम ऊपर दिए गए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)65 उन्होंने यहूदा, बिन्यामिन और शिमोन के कुल के नगरों में से भी उनको चिट्ठी डालकर नगर दिये थे। इन नगरों के नाम ऊपर लिखे हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल65 यहूदाह गोत्र के कुलों से उन्होंने चिट्ठियों द्वारा शिमओन वंश के कुलों और बिन्यामिन वंश के कुलों को ये नगर, जिनका उल्लेख किया जा चुका है, दे दिए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201965 उन्होंने यहूदियों, शिमोनियों और बिन्यामीनियों के गोत्रों में से वे नगर दिए, जिनके नाम ऊपर दिए गए हैं। अध्याय देखें |