1 इतिहास 6:62 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)62 गेर्शोमियों के कुलों के अनुसार उन्हें इस्साकार, आशेर और नप्ताली के गोत्र, और बाशान में रहनेवाले मनश्शे के गोत्र में से तेरह नगर मिले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल62 गेर्शोन के वंशजों के परिवार समूह ने तेरह नगर प्राप्त किये। उन्होंने उन नगरों को इस्साकार, आशेर, नप्ताली और बाशान क्षेत्र में रहने वाले मनश्शे के एक भाग से प्राप्त किये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible62 और गेर्शोमियों के कुलों के अनुसार उन्हें इस्साकार, आशेर और नप्ताली के गोत्र, और बाशान में रहने वाले मनश्शे के गोत्र में से तेरह नगर मिले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)62 गेर्शोम के वंशजों को उनके गोत्रों के अनुसार तेरह नगर दिये गए थे। ये नगर इस्साकार, आशेर, नफ्ताली कुलों के और बाशान में मनश्शे के गोत्र के नगरों में से दिये गए थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल62 गेरशोम के पुत्रों को उनके परिवार के अनुसार इस्साखार के गोत्र में से, आशेर के गोत्र में से, नफताली के गोत्र में से और बाशान में मनश्शेह के गोत्र में से तेरह नगर प्रदान किए गए. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201962 और गेर्शोमियों के कुलों के अनुसार उन्हें इस्साकार, आशेर और नप्ताली के गोत्र, और बाशान में रहनेवाले मनश्शे के गोत्र में से तेरह नगर मिले। अध्याय देखें |