Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:53 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

53 अहीतूब का सादोक और सादोक का अहीमास पुत्र हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

53 सादोक अहीतूब का पुत्र था। अहीमास सादोक का पुत्र था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

53 अहीतूब का सादोक और सादोक का अहीमास पुत्र हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

53 अहीटूब का पुत्र सादोक और सादोक का पुत्र अहीमअस।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

53 उसका पुत्र सादोक और उसका पुत्र अहीमाज़ था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

53 अहीतूब का सादोक और सादोक का अहीमास पुत्र हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:53
19 क्रॉस रेफरेंस  

और शवा मंत्री था; और सादोक और एब्यातार याजक थे;


प्रधान याजक अहीतूब का पुत्र सादोक और एब्यातार का पुत्र अहीमेलेक थे; मंत्री सरायाह था;


परन्तु मुझ तेरे दास को, और सादोक याजक और यहोयादा के पुत्र बनायाह, और तेरे दास सुलैमान को उसने नहीं बुलाया।


और वहाँ सादोक याजक और नातान नबी इस्राएल का राजा होने को उसका अभिषेक करें; तब तुम सब नरसिंगा फूँककर कहना, ‘राजा सुलैमान जीवित रहे।’


परन्तु सादोक याजक, यहोयादा का पुत्र बनायाह, नातान नबी, शिमी रेई, और दाऊद के शूरवीरों ने अदोनिय्याह का साथ न दिया।


तब राजा ने उसके स्थान पर यहोयादा के पुत्र बनायाह को प्रधान सेनापति ठहराया; और एब्यातार के स्थान पर सादोक याजक को ठहराया।


फिर यहोयादा का पुत्र बनायाह प्रधान सेनापति था, और सादोक और एब्यातार याजक थे!


सादोक नामक एक जवान वीर भी आया, और उसके पिता के घराने के बाईस प्रधान आए।


गेर्शोम का पुत्र शबूएल मुख्य था।


दाऊद ने एलीआज़ार के वंश के सादोक, और ईतामार के वंश के अहीमेलेक की सहायता से उनको अपनी अपनी सेवा के अनुसार दल दल करके बाँट दिया।


इन्होंने भी अपने भाई हारून की सन्तानों की तरह दाऊद राजा और सादोक और अहीमेलेक और याजकों और लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुषों के सामने चिट्ठियाँ डालीं, अर्थात् मुख्य पुरुष के पितरों का घराना उसके छोटे भाई के पितरों के घराने के बराबर ठहरा।


जरह्याह का मरायोत, मरायोत का अमर्याह, अमर्याह का अहीतूब,


उनके भागों में उनकी छावनियों के अनुसार उनकी बस्तियाँ ये हैं : अर्थात् कहात के कुलों में से पहली चिट्ठी जो हारून की सन्तान के नाम पर निकली;


अहीतूब से सादोक, सादोक से अहीमास,


“फिर लेवीय याजक जो सादोक की सन्तान हैं, और जिन्होंने उस समय मेरे पवित्रस्थान की रक्षा की जब इस्राएली मेरे पास से भटक गए थे, वे मेरी सेवा टहल करने को मेरे समीप आया करें, और मुझे चर्बी और लहू चढ़ाने को मेरे सम्मुख खड़े हुआ करें, परमेश्‍वर यहोवा की यही वाणी है।


और मैं अपने लिये एक विश्‍वासयोग्य याजक ठहराऊँगा, जो मेरे हृदय और मन की इच्छा के अनुसार किया करेगा, और मैं उसका घर बसाऊँगा और स्थिर करूँगा, और वह मेरे अभिषिक्‍त के आगे आगे सब दिन चला फिरा करेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों