Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 6:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 एलीआज़ार से पीनहास, पीनहास से अबीशू,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 एलीआजार, पीनहास का पिता था। पीनहास, अबीशू का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 एलीआज़र से पीनहास, पीनहास से अबीशू।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 एलआजर से पीनहास उत्‍पन्न हुआ, और पीनहास से अबीशूअ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 एलिएज़र पिता था फिनिहास का, फिनिहास अबीशुआ का,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

4 एलीआजर से पीनहास, पीनहास से अबीशू,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 6:4
21 क्रॉस रेफरेंस  

प्रधान याजक अहीतूब का पुत्र सादोक और एब्यातार का पुत्र अहीमेलेक थे; मंत्री सरायाह था;


मरारी के पुत्र : महली और मूशी। महली के पुत्र : एलीआजर और कीश।


मरारी के पुत्र महली और मूशी; और याजिय्याह का पुत्र बिनो था।


अम्राम की सन्तान : हारून, मूसा और मरियम। हारून के पुत्र : नादाब, अबीहू, एलीआज़ार, और ईतामार।


हारून के वंश में ये हुए : अर्थात् उसका पुत्र एलीआज़ार हुआ, और एलीआज़ार का पीनहास, पीनहास का अबीशू,


प्राचीन काल में एलीआज़ार का पुत्र पीनहास, जिसके संग यहोवा रहता था, वह उनका प्रधान था।


हमारे परमेश्‍वर की कृपादृष्‍टि जो हम पर हुई इसके अनुसार वे हमारे पास ईश्शेकेल को जो इस्राएल के परपोते और लेवी के पोते महली के वंश में से था, और शेरेब्याह को और उसके पुत्रों और भाइयों को, अर्थात् अठारह जनों को;


अर्थात् पीनहास के वंश में से गेर्शोम, ईतामार के वंश में से दानिय्येल, दाऊद के वंश में से हत्तूस,


हारून के पुत्र एलाजार ने पूतीएल की एक बेटी से विवाह किया; और उससे पीनहास उत्पन्न हुआ। इन्हीं से उनका कुल चला। लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये ही हैं।


और वह उसके लिये, और उसके बाद उसके वंश के लिये, सदा के याजकपद की वाचा होगी, क्योंकि उसे अपने परमेश्‍वर के लिये जलन उठी, और उसने इस्राएलियों के लिये प्रायश्‍चित्त किया।”


प्रत्येक गोत्र में से उन हज़ार हज़ार पुरुषों को, और एलीआज़ार याजक के पुत्र पीनहास को, मूसा ने युद्ध करने के लिये भेजा, और उसके हाथ में पवित्रस्थान के पात्र और वे तुरहियाँ थीं जो साँस बाँध बाँध कर फूँकी जाती थीं।


तब यहोशू ने उसको आशीर्वाद दिया; और हेब्रोन को यपुन्ने के पुत्र कालेब का भाग कर दिया।


पहले हेब्रोन का नाम किर्यतर्बा था; वह अर्बा अनाकियों में सबसे बड़ा पुरुष था। और उस देश को लड़ाई से शान्ति मिली।


तब इस्राएलियों ने रूबेनियों, गादियों, और मनश्शे के आधे गोत्रियों के पास गिलाद देश में एलीआज़ार याजक के पुत्र पीनहास को,


हारून का पुत्र एलीआज़ार भी मर गया; और उसको एप्रैम के पहाड़ी देश में उस पहाड़ी पर मिट्टी दी गई, जो उसके पुत्र पीनहास के नाम पर गिबत्पीनहास कहलाती है और उसको दे दी गई थी।


और पीनहास, जो हारून का पोता और एलीआज़ार का पुत्र था, उन दिनों में उसके सामने हाजिर रहा करता था), उन्होंने पूछा, “क्या हम एक और बार अपने भाई बिन्यामीनियों से लड़ने को निकलें, या उनको छोड़ दें?” यहोवा ने कहा, “चढ़ाई कर; क्योंकि कल मैं उनको तेरे हाथ में कर दूँगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों