1 इतिहास 6:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 और जब यहोवा, यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के द्वारा बन्दी बना करके ले गया, तब यहोसादाक भी बन्दी होकर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 यहोसादाक तब अपना घर छोड़ने के लिये विवश किया गया जब यहोवा ने यहूदा और यरूशलेम को दूर भेज दिया। वे लोग दूसरे देश में बन्दी बनाए गए थे। यहोवा ने नबूकदनेस्सर को यहूदा और यरूशलेम के लोगों को बन्दी बनाने दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 और जब यहोवा, यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के द्वारा बन्धुआ कर के ले गया, तब यहोसादाक भी बन्धुआ हो कर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जब प्रभु ने नबूकदनेस्सर के माध्यम से यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर की जनता को निष्कासित किया था, तब यहोसादाक भी अपने देश से निष्कासित होकर गया था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 जब याहवेह ने नबूकदनेज्ज़र द्वारा यहूदिया और येरूशलेम को बंधुआई में भेजा, तब यहोत्सादाक भी बंधुआई में ले जाया गया: अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 और जब यहोवा, यहूदा और यरूशलेम को नबूकदनेस्सर के द्वारा बन्दी बना करके ले गया, तब यहोसादाक भी बन्धुआ होकर गया। अध्याय देखें |