1 इतिहास 4:42 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)42 उनमें से अर्थात् शिमोनियों में से पाँच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह, और उज्जीएल नामक यिशी के पुत्रों को अपना प्रधान ठहराया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल42 पाँच सौ शिमोनी लोग शिमोनी के पर्वतीय क्षेत्र में गए। यिशी के पुत्रों ने उन लोगों का मार्ग दर्शन किया। वे पुत्र पलत्याह, नायार्ह, रपायाह और उज्जीएल थे। शिमोनी लोग उस स्थान पर रहने वाले लोगों से लड़े। अध्याय देखेंHindi Holy Bible42 और उन में से अर्थात शिमोनियों में से पांच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह और उज्जीएल नाम यिशी के पुत्रों को अपने प्रधान ठहराया; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)42 शिमोन कुल के पांच सौ व्यक्ति सेईर पहाड़ी क्षेत्र की ओर गए। उनके नेता पल्टयाह, नअरयाह, रपायाह और उज्जिएल थे। ये यिशई के पुत्र थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल42 शिमओन के पुत्रों में से पांच सौ पुरुष वहां से सेईर पर्वत को गए. इशी के पुत्र, पेलातियाह, नेअरियाह, रेफ़ाइयाह और उज्ज़िएल उनके प्रधान थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201942 और उनमें से अर्थात् शिमोनियों में से पाँच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह और उज्जीएल नामक यिशी के पुत्रों को अपना प्रधान ठहराया; अध्याय देखें |