Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 4:42 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

42 उनमें से अर्थात् शिमोनियों में से पाँच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह, और उज्जीएल नामक यिशी के पुत्रों को अपना प्रधान ठहराया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

42 पाँच सौ शिमोनी लोग शिमोनी के पर्वतीय क्षेत्र में गए। यिशी के पुत्रों ने उन लोगों का मार्ग दर्शन किया। वे पुत्र पलत्याह, नायार्ह, रपायाह और उज्जीएल थे। शिमोनी लोग उस स्थान पर रहने वाले लोगों से लड़े।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

42 और उन में से अर्थात शिमोनियों में से पांच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह और उज्जीएल नाम यिशी के पुत्रों को अपने प्रधान ठहराया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

42 शिमोन कुल के पांच सौ व्यक्‍ति सेईर पहाड़ी क्षेत्र की ओर गए। उनके नेता पल्‍टयाह, नअरयाह, रपायाह और उज्‍जिएल थे। ये यिशई के पुत्र थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

42 शिमओन के पुत्रों में से पांच सौ पुरुष वहां से सेईर पर्वत को गए. इशी के पुत्र, पेलातियाह, नेअरियाह, रेफ़ाइयाह और उज्ज़िएल उनके प्रधान थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

42 और उनमें से अर्थात् शिमोनियों में से पाँच सौ पुरुष अपने ऊपर पलत्याह, नार्याह, रपायाह और उज्जीएल नामक यिशी के पुत्रों को अपना प्रधान ठहराया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 4:42
5 क्रॉस रेफरेंस  

यिशी का पुत्र : शेशान, और शेशान का पुत्र : अहलै।


हनन्याह के पुत्र : पलत्याह और यशायाह, और उसका पुत्र रपायाह, उसका पुत्र अर्नान, उसका पुत्र ओबद्याह, उसका पुत्र शकन्याह।


तब यहोवा ने मूसा से कहा, “स्मरणार्थ इस बात को पुस्तक में लिख ले और यहोशू को सुना दे कि मैं आकाश के नीचे से अमालेक का स्मरण भी पूरी रीति से मिटा डालूँगा।”


होरेब से कादेशबर्ने तक सेईर पहाड़ का मार्ग ग्यारह दिन का है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों