Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 3:19 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और पदायाह के पुत्र जरुब्बाबेल और शिमी हुए; और जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्‍लाम और हनन्याह, जिनकी बहिन शलोमीत थी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 पदायाह के पुत्र जरूब्बाबेल और शिमी थे। जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्लाम और हनन्याह थे। शलोमीत उनकी बहन थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और पदायाह के पुत्र जरुब्बाबेल और शिमी हुए; और जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्लाम और हनन्याह, जिनकी बहीन शलोमीत थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 पदायाह के ये दो पुत्र थे : जरुब्‍बाबेल और शिमई। जरुब्‍बाबेल के ये दो पुत्र थे : मशूल्‍लाम और हनन्‍याह। इनकी बहिन का नाम शलोमीत था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 पेदाइयाह के पुत्र: ज़ेरुब्बाबेल और शिमेई. ज़ेरुब्बाबेल के पुत्र: मेशुल्लाम और हननियाह. उनकी बहन का नाम शेलोमीथ था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

19 और पदायाह के पुत्र जरुब्बाबेल और शिमी हुए; और जरुब्बाबेल के पुत्र मशुल्लाम और हनन्याह, जिनकी बहन शलोमीत थी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 3:19
10 क्रॉस रेफरेंस  

और मल्कीराम, पदायाह, शेनस्सर, यकम्याह, होशामा और नदब्याह;


और हशूबा, ओहेल, बेरेक्याह, हसद्याह और यूशमेसेद, पाँच।


ये जरुब्बाबेल, येशू, नहेम्याह, सरायाह, रेलायाह, मोर्दकै, बिलशान, मिस्पार, बिगवै, रहूम, और बाना के साथ आए। इस्राएली प्रजा के मनुष्यों की गिनती यह है : अर्थात्


तब योसादाक के पुत्र येशू ने अपने भाई याजकों समेत और शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल ने अपने भाइयों समेत कमर बाँधकर इस्राएल के परमेश्‍वर की वेदी को बनाया कि उस पर होमबलि चढ़ाएँ, जैसा कि परमेश्‍वर के भक्‍त मूसा की व्यवस्था में लिखा है।


दारा राजा के दूसरे वर्ष के छठवें महीने के पहले दिन, यहोवा का यह वचन, हाग्गै भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा, शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल के पास, जो यहूदा का अधिपति था, और यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक के पास पहुँचा :


“शालतीएल के पुत्र यहूदा के अधिपति जरुब्बाबेल, और यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक, और सब बचे हुए लोगों से यह बात कह,


तौभी, अब यहोवा की यह वाणी है, हे जरुब्बाबेल, हियाव बाँध; और हे यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक, हियाव बाँध; और यहोवा की यह भी वाणी है कि हे देश के सब लोगो, हियाव बाँधकर काम करो, क्योंकि मैं तुम्हारे संग हूँ, सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है।


बंदी होकर बेबीलोन पहुँचाए जाने के बाद यकुन्याह से शालतिएल उत्पन्न हुआ, और शालतिएल से जरुब्बाबिल उत्पन्न हुआ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों