Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 3:17 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 यकोन्याह जो बन्दी था, उसके पुत्र शालतीएल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 यकोन्याह के बाबुल में बन्दी होने के बाद यकोन्याह के पुत्रों की यह सूची है। उसकी सन्तानें ये थीं: शालतीएल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 ओर यकोन्याह का पुत्र अस्सीर, उसका पुत्र शालतीएल।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 बन्‍दी यकोन्‍याह के पुत्र ये थे : शालतिएल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 बंदी यकोनियाह के पुत्र: शिअलतिएल और

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 और यकोन्याह का पुत्र अस्सीर, उसका पुत्र शालतीएल; (मत्ती 1:12, लूका 3:27)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 3:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

यहोयाकीम का पुत्र : यकोन्याह; इसका पुत्र सिदकिय्याह।


और मल्कीराम, पदायाह, शेनस्सर, यकम्याह, होशामा और नदब्याह;


तब योसादाक के पुत्र येशू ने अपने भाई याजकों समेत और शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल ने अपने भाइयों समेत कमर बाँधकर इस्राएल के परमेश्‍वर की वेदी को बनाया कि उस पर होमबलि चढ़ाएँ, जैसा कि परमेश्‍वर के भक्‍त मूसा की व्यवस्था में लिखा है।


उनके परमेश्‍वर के भवन में, जो यरूशलेम में है, आने के दूसरे वर्ष के दूसरे महीने में, शालतीएल के पुत्र जरुब्बाबेल ने और योसादाक के पुत्र येशू ने और उनके अन्य भाइयों ने जो याजक और लेवीय थे, और जितने बँधुआई से यरूशलेम में आए थे उन्होंने भी काम को आरम्भ किया, और बीस वर्ष अथवा उससे अधिक अवस्था के लेवियों को यहोवा के भवन का काम चलाने के लिये नियुक्‍त किया।


तब शालतीएल का पुत्र जरुब्बाबेल और योसादाक का पुत्र येशू, कमर बाँधकर परमेश्‍वर के भवन को जो यरूशलेम में है बनाने लगे; और परमेश्‍वर के वे नबी उनका साथ देते रहे।


यहोवा यों कहता है : “इस पुरुष को निर्वंश लिखो, उसका जीवन–काल कुशल से न बीतेगा; और न उसके वंश में से कोई भाग्यवान होकर दाऊद की गद्दी पर विराजमान या यहूदियों पर प्रभुता करनेवाला होगा।”


बंदी होकर बेबीलोन पहुँचाए जाने के बाद यकुन्याह से शालतिएल उत्पन्न हुआ, और शालतिएल से जरुब्बाबिल उत्पन्न हुआ,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों