1 इतिहास 29:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 अर्थात् तीन हज़ार किक्कार ओपीर का सोना, और सात हज़ार किक्कार तायी हुई चाँदी, जिससे कोठरियों की दीवारें मढ़ी जाएँ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मैंने ओपीर से एक सौ टन शुद्ध सोना दिया है। मैंने दो सौ साठ टन शुद्ध चाँदी दी है। चाँदी मन्दिर के भवनों की दीवारों के ऊपर मढ़ने के लिये है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 अर्थात तीन हजार किक्कार ओपीर का सोना, और सात हजार किक्कार तपाई हुई चान्दी, जिस से कोठरियों की भीतें मढ़ी जाएं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 सोना-चांदी की मात्रा यह है: एक लाख किलो सोना-अर्थात् ओपीर का विशिष्ट सोना; अढ़ाई लाख किलो शुद्ध चांदी। यह भवन की दीवार को मढ़ने के लिए है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 यानी ओफीर के सोने में से एक लाख किलो सोना और ढाई लाख किलो ताई हुई चांदी, जिसे भवन की दीवारों पर मढ़ा जाना था, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 अर्थात् तीन हजार किक्कार ओपीर का सोना, और सात हजार किक्कार तपाई हुई चाँदी, जिससे कोठरियों की भीतें मढ़ी जाएँ। अध्याय देखें |