Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 26:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 ये लादान की सन्तान के थे, अर्थात् गेर्शेनियों की सन्तान जो लादान के कुल के थे, अर्थात् लादान और गेर्शेनी के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे, अर्थात् यहोएली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 लादान गेर्शोन परिवार से था। यहोएल लादान परिवार समूह के प्रमुखों में से एक था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 ये लादान की सन्तान के थे, अर्थात गेर्शेनियोंकी सन्तान जो लादान के कुल के थे, अर्थात लादान और गेर्शेनी के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे, अर्थात यहोएली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 लदान के वंशज−अर्थात् गेर्शोन का पितृकुल, जिसका मुखिया लदान का पुत्र यहीएल था−

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 लादान-वंशज, जो वस्तुतः गेरशोन से लादान-वंशज थे, गरशोनी लादान के घराने के प्रधान थे, जिनमें येहिएली भी शामिल थे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 ये लादान की सन्तान के थे, अर्थात् गेर्शोनियों की सन्तान जो लादान के कुल के थे, अर्थात् लादान और गेर्शोनी के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष थे, अर्थात् यहोएली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 26:21
7 क्रॉस रेफरेंस  

गेर्शोनियों में से लादान और शिमी थे।


लादान के पुत्र : सरदार यहीएल, फिर जेताम और योएल, ये तीन थे।


फिर लेवियों में से अहिय्याह परमेश्‍वर के भवन और पवित्र की हुई वस्तुओं, दोनों के भण्डारों का अधिकारी नियुक्‍त हुआ।


यहोएली के पुत्र ये थे : अर्थात् जेताम और उसका भाई योएल, जो यहोवा के भवन के खजाने के अधिकारी थे।


जिनके पास मणि थे, उन्होंने उन्हें यहोवा के भवन के खजाने के लिये गेर्शोनी यहीएल के हाथ में दे दिया।


और गेर्शोम के पुत्रों के नाम ये थे : अर्थात् लिब्नी और शिमी।


लादान का अम्मीहूद, अम्मीहूद का एलीशामा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों