Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 2:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 फिर कर्मी का पुत्र : आकार, जो अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्‍वासघात करके इस्राएलियों का कष्‍ट देनेवाला हुआ;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 जिम्री का पुत्र कर्मी था। कर्मी का पुत्र आकान था। आकान वह व्यक्ति था जिसने युद्ध में मिली चीजें रख ली थीं। उससे आशा थी कि वह उन सभी चीजों को परमेश्वर को देगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 फिर कमीं का पुत्र: आकान जो अर्पण की हुई पस्तु के विषय में विश्वासघात कर के इस्राएलियों का कष्ट देने वाला हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 ये कर्मी के पुत्र थे : आकार − यह इस्राएली राष्‍ट्र को कष्‍ट देनेवाला कहलाया। इसने प्रभु को अर्पित की जाने वाली वस्‍तु के विषय में आज्ञा-उल्‍लंघन कर अपराध किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 कारमी के पुत्र: आखान, अर्थात् इस्राएल की विपदा, जिसने भेंट किए हुए सामान को लेकर आज्ञा तोड़ी थी;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 फिर कर्मी का पुत्र: आकार जो अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्वासघात करके इस्राएलियों को कष्ट देनेवाला हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 2:7
10 क्रॉस रेफरेंस  

जेरह के पुत्र : जिम्री, एतान, हेमान, कलकोल और दारा, सब मिलकर पाँच।


और एतान का पुत्र अजर्याह था।


यहूदा के पुत्र : पेरेस, हेस्रोन, कर्मी, हूर, और शोबाल।


और कोई सत्यानाश की वस्तु तेरे हाथ न लगने पाए; जिससे यहोवा अपने भड़के हुए कोप से शान्त होकर जैसा उसने तेरे पूर्वजों से शपथ खाई थी वैसा ही तुझ से दया का व्यवहार करे, और दया करके तुझ को गिनती में बढ़ाए।


और कोई घृणित वस्तु अपने घर में न ले आना, नहीं तो तू भी उसके समान नष्‍ट हो जाने की वस्तु ठहरेगा; उसे सत्यानाश की वस्तु जानकर उससे घृणा करना और उसे कदापि न चाहना; क्योंकि वह अशुद्ध वस्तु है।


देखो, जब जेरह के पुत्र आकान ने अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्‍वासघात किया, तब क्या यहोवा का कोप इस्राएल की पूरी मण्डली पर न भड़का? और उस पुरुष के अधर्म का प्राणदण्ड अकेले उसी को नहीं मिला।’ ”


और तुम अर्पण की हुई वस्तुओं से सावधानी से अपने आप को अलग रखो, ऐसा न हो कि अर्पण की वस्तु ठहराकर बाद में उसी अर्पण की वस्तु में से कुछ ले लो, और इस प्रकार इस्राएली छावनी को भ्रष्‍ट करके उसे कष्‍ट में डाल दो।


तब यहोशू ने उससे कहा, “तू ने हमें क्यों कष्‍ट दिया है? आज के दिन यहोवा तुझी को कष्‍ट देगा।” तब सब इस्राएलियों ने उस पर पथराव किया; और उनको आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों