Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 12:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 अर्थात् मुख्य तो एजेर, दूसरा ओबद्याह, तीसरा एलीआब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 गाद के परिवार समूह की सेना का प्रमुख एजेर था। ओबद्याह अधिकार में दूसरा था। एलीआब अधिकार में तीसरा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 अर्थात मुख्य तो एजेर, दूसरा ओबद्याह, तीसरा एलीआब।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 इनके नाम ये हैं: एजेर, जो नायक था, दूसरा ओबद्याह, तीसरा एलीआब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 प्रधान था एज़र, दूसरा ओबदिया, तीसरा एलियाब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 अर्थात् मुख्य तो एजेर, दूसरा ओबद्याह, तीसरा एलीआब,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 12:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

गाद पर एक दल चढ़ाई तो करेगा; पर वह उसी दल के पिछले भाग पर छापा मारेगा।


वहाँ योआब, अबीशै, और असाहेल नामक सरूयाह के तीनों पुत्र थे। असाहेल बनैले चिकारे के समान वेग से दौड़नेवाला था।


चौथा मिश्मन्ना, पाँचवाँ यिर्मयाह,


फिर जब दाऊद जंगल के गढ़ में रहता था, तब ये गादी जो शूरवीर थे, और युद्ध विद्या सीखे हुए और ढाल और भाला काम में लानेवाले थे, और उनके मुँह सिंह के से और वे पहाड़ी मृग के समान वेग से दौड़नेवाले थे, ये और गादियों से अलग होकर उसके पास आए;


फिर गाद के विषय में उसने कहा, “धन्य वह है जो गाद को बढ़ाता है! गाद तो सिंहनी के समान रहता है, और बाँह को, वरन् सिर के चाँद तक को फाड़ डालता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों