Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 इतिहास 12:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

7 गदोर नगर से यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

7 इनके साथ गदोर-वासी यहोराम के पुत्र योएलाह तथा जबदयाह भी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

7 और गेदोर के येरोहाम के पुत्र योएलाह और ज़ेबादिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

7 और गदोरवासी यरोहाम के पुत्र योएला और जबद्याह।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 12:7
5 क्रॉस रेफरेंस  

एल्काना, यिशिय्याह, अजरेल, योएजेर, याशोबाम, जो सब कोरहवंशी थे,


फिर जब दाऊद जंगल के गढ़ में रहता था, तब ये गादी जो शूरवीर थे, और युद्ध विद्या सीखे हुए और ढाल और भाला काम में लानेवाले थे, और उनके मुँह सिंह के से और वे पहाड़ी मृग के समान वेग से दौड़नेवाले थे, ये और गादियों से अलग होकर उसके पास आए;


उसकी यहूदिन स्त्री से गदोर का पिता येरेद, सोको के पिता हेबेर, और जानोह के पिता यकूतीएल उत्पन्न हुए, ये फ़िरौन की बेटी बित्या के पुत्र थे जिसे मेरेद ने ब्याह लिया था।


ये अपनी भेड़–बकरियों के लिये चरागाह ढूँढ़ने को गदोर की घाटी की तराई की पूर्व ओर तक गए,


फिर हलहूल, बेतसूर, गदोर,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों