Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




1 इतिहास 1:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 इनकी वंशावलियाँ ये हैं : इश्माएल का जेठा नबायोत, फिर केदार, अदबेल, मिबसाम,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 ये इसके वंशज हैं: इश्माएल का प्रथम पुत्र नबायोत था। इश्माएल के अन्य पुत्र केदार, अदवेल, मिबसाम,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 इनकी वंशावलियां ये हैं। इश्माएल का जेठा नवायोत, फिर केदार, अदवेल, मिबसाम।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 यह उनकी वंशावली है : यिश्‍माएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र नबायोत था। उसके बाद ये पुत्र हुए: केदार, अदबएल, मिबसाम,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 उनकी वंशावली इस प्रकार है: इशमाएल का पहलौठा था: नेबाइयोथ और दूसरे पुत्र थे, केदार, अदबील, मिबसाम,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

29 इनकी वंशावलियाँ ये हैं। इश्माएल का जेठा नबायोत, फिर केदार, अदबएल, मिबसाम,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 इतिहास 1:29
8 क्रॉस रेफरेंस  

केदार की सब भेड़–बकरियाँ इकट्ठी होकर तेरी हो जाएँगी, नबायोत के मेढ़े तेरी सेवा टहल के काम में आएँगे; मेरी वेदी पर वे ग्रहण किए जाएँगे और मैं अपने शोभायमान भवन को और भी प्रतापी कर दूँगा।


और केदार के धनुर्धारी शूरवीरों में से थोड़े ही रह जाएँगे; क्योंकि इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा ने ऐसा कहा है।”


हे यरूशलेम की पुत्रियो, मैं काली तो हूँ परन्तु सुन्दर हूँ, केदार के तम्बुओं के और सुलैमान के परदों के तुल्य हूँ।


वीर के नोकीले तीर और झाऊ के अंगारे!


अब्राहम के पुत्र इश्माएल के पास गया, और इश्माएल की बेटी महलत को, जो नबायोत की बहिन थी, ब्याहकर अपनी पत्नियों में मिला लिया।


अब्राहम के पुत्र : इसहाक और इश्माएल।


मिश्मा, दूमा, मस्सा, हदद, तेमा,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों