होशे 5:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 उन्होंने शिट्टीम का गड्ढा गहरा किया है! मैं उन सब को दण्ड दूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 तुमने अनेकानेक कुकर्म किये हैं। इसलिये मैं तुम सबको दण्ड दूँगा! अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 उन बिगड़े हुओं ने घोर हत्या की है, इसलिए मैं उन सभों को ताड़ना दूंगा ॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 उन बिगड़े हुओं ने घोर हत्या की है, इसलिये मैं उन सभों को ताड़ना दूँगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 विद्रोहियों ने घोर नरसंहार किया है, मैं उन सबको अनुशासित करूंगा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 उन बिगड़े हुओं ने घोर हत्या की है, इसलिए मैं उन सभी को ताड़ना दूँगा। अध्याय देखें |
यहूदा प्रदेश की जनता और यरूशलेम के निवासियों ने आपस में कहा, ‘आओ, हम यिर्मयाह के विरुद्ध षड्यन्त्र रचें; क्योंकि यिर्मयाह के न रहने से पुरोहितों की व्यवस्था समाप्त नहीं हो जाएगी, और न बुद्धिमान आचार्यों के बुद्धिमत्तापूर्ण परामर्श, और न ही नबियों की नबूवत। आओ हम झूठे आरोप में यिर्मयाह को पकड़ें और मार डालें। अच्छा हो कि हम उसकी बात पर ध्यान न दें।’