Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




हाग्गै 1:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 तब नबी हग्‍गय के द्वारा प्रभु ने यह सन्‍देश दिया :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 तब यहोवा का संदेश नबी हाग्गै के द्वारा आया, जिसमें कहा गया था:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 फिर यहोवा का यह वचन हाग्गै भविष्यद्वक्ता के द्वारा पहुंचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 फिर यहोवा का यह वचन हाग्गै भविष्यद्वक्‍ता के द्वारा पहुँचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 तब हाग्गय भविष्यवक्ता के द्वारा याहवेह का यह वचन आया:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

3 फिर यहोवा का यह वचन हाग्गै भविष्यद्वक्ता के द्वारा पहुँचा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




हाग्गै 1:3
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब हग्‍गय और जकर्याह बेन-इद्दो नामक नबियों ने यरूशलेम और यहूदा प्रदेश के यहूदियों को इस्राएली कौम के परमेश्‍वर के नाम से, जो उनका प्रभु था, सन्‍देश दिया।


जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्‍गय के माध्‍यम से जरूब्‍बाबेल और यहोशुअ को मिला:


‘स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : ये लोग कहते हैं कि प्रभु के भवन के पुनर्निर्माण का अभी समय नहीं आया है।’


‘क्‍या यह समय तुम्‍हारे लिए तख्‍ते जड़े मकान में रहने का है, जबकि यह मन्‍दिर ध्‍वस्‍त पड़ा है?


सम्राट दारा के शासन-काल के दूसरे वर्ष के आठवें महीने में प्रभु का यह सन्‍देश इद्‍दो के पौत्र और बेरेकयाह के पुत्र नबी जकर्याह को मिला:


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों