हबक्कूक 3:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 मैंने यह देखा : कूशान के तम्बू दु:ख के भार से दब गए; मिद्यान के खेमे डोलने लगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 मुझको ऐसा लगा जैसे कुशान के नगर दु:ख में हैं। मुझको ऐसा दिखा जैसे मिद्यान के भवन डगमगा गये हों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 मुझे कूशान के तम्बू में रहने वाले दु:ख से दबे दिखाई पड़े; और मिद्यान देश के डेरे डगमगा गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 मुझे कूशान के तम्बू में रहनेवाले दु:ख से दबे दिखाई पड़े; और मिद्यान देश के डेरे डगमगा गए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 मैंने कूशान के तंबुओं में रहनेवालों को कष्ट में, और मिदियान के रहनेवालों को बहुत पीड़ा में देखा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 मुझे कूशान के तम्बू में रहनेवाले दुःख से दबे दिखाई पड़े; और मिद्यान देश के डेरे डगमगा गए। अध्याय देखें |
उन्होंने यहोशुअ को उत्तर दिया, ‘हमें, आपके सेवकों को, निश्चयपूर्वक यह बताया गया था कि आपके प्रभु परमेश्वर ने अपने सेवक मूसा को यह आज्ञा दी थी कि वह समस्त देश आपको प्रदान करें, और आपके सम्मुख से इस देश के सब निवासियों को पूर्णत: नष्ट कर दें। हमें अपने प्राण बचाने की चिन्ता हुई। हम आपके कारण अत्यन्त भयभीत हो गए। इसलिए हमने आपके साथ यह व्यवहार किया।