Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




हबक्कूक 1:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

13 हे प्रभु, तू निर्मल आंखोंवाला है, अत: तू बुराई को देख नहीं सकता। तू अन्‍याय को देख नहीं सकता। तब तू, प्रभु, बेईमान लोगों को क्‍यों देखता है? दुर्जन अपने से अधिक धार्मिक जन को निगल जाता है; तब भी तू चुप है। क्‍यों?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

13 तेरी भली आँखें कोई दोष नहीं देखती हैं। तू पाप करते हुए लोगों के नहीं देख सकता है। सौ तू उन पापियों की विजय कैसे देख सकता है तू कैसे देख सकता है कि सज्जन को दुर्जन पराजित करे?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

13 तेरी आंखें ऐसी शुद्ध हैं कि तू बुराई को देख ही नहीं सकता, और उत्पात को देखकर चुप नहीं रह सकता; फिर तू विश्वासघातियों को क्यों देखता रहता, और जब दुष्ट निर्दोष को निगल जाता है, तब तू क्यों चुप रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

13 तेरी आँखें ऐसी शुद्ध हैं कि तू बुराई को देख ही नहीं सकता, और उत्पात को देखकर चुप नहीं रह सकता; फिर तू विश्‍वासघातियों को क्यों देखता रहता, और जब दुष्‍ट निर्दोष को निगल जाता है, तब तू क्यों चुप रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

13 आपकी दृष्टि ऐसी शुद्ध हैं कि उससे बुराई छुप नहीं सकती; आप बुरे कार्य को सहन नहीं कर सकते. तो फिर आप विश्वासघाती लोगों को क्यों सहन करते हैं? आप चुप क्यों रहते हैं, जब दुष्ट जन अपने से ज्यादा धर्मी जन को नाश करते हैं?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

13 तेरी आँखें ऐसी शुद्ध हैं कि तू बुराई को देख ही नहीं सकता, और उत्पात को देखकर चुप नहीं रह सकता; फिर तू विश्वासघातियों को क्यों देखता रहता, और जब दुष्ट निर्दोष को निगल जाता है, तब तू क्यों चुप रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




हबक्कूक 1:13
37 क्रॉस रेफरेंस  

अब यदि डाकू किसी धार्मिक व्यक्‍ति की उसके घर में, उसके पलंग पर हत्‍या कर दें, तो मैं उनको कितना अधिक “पुरस्‍कार” दूँगा! क्‍या मैं उस धार्मिक व्यक्‍ति के रक्‍त का प्रतिशोध तुमसे नहीं लूँगा? क्‍या मैं तुम्‍हें धरती से मिटा नहीं डालूँगा?’


प्रभु उसके रक्‍त का दोष उसी के सिर पर डालेगा। उसने दो निर्दोष व्यक्‍तियों को मार डाला था, जो उससे अधिक धार्मिक और भले थे : इस्राएल प्रदेश का सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर, और यहूदा प्रदेश का सेनापति अमासा बेन-येतर। योआब ने तलवार से उनकी हत्‍या की थी, और मेरे पिता दाऊद को पता नहीं चला था।


यदि तू ऐसे संकट के समय में चुप रहेगी तो भी कहीं न कहीं से यहूदियों को सहायता प्राप्‍त हो जाएगी, और वे इस संकट से मुक्‍त हो जाएंगे, पर तू और तेरा पितृकुल नष्‍ट हो जाएगा। कौन जानता है, ऐसे ही संकट के समय अपनी कौम को बचाने के लिए तुझे यह राजपद प्राप्‍त हुआ है?’


देखो, परमेश्‍वर अपने पवित्र जनों पर भी विश्‍वास नहीं करता, उसकी दृष्‍टि में स्‍वर्ग भी निर्मल नहीं है;


‘दुर्जन क्‍यों जीवित रहते हैं? उन्‍हें लम्‍बी उम्र क्‍यों मिलती है? क्‍यों वे दिन-प्रतिदिन शक्‍ति-सम्‍पन्न होते जाते हैं?


परमेश्‍वर उन्‍हें सुरक्षित रखता, और उन्‍हें सम्‍भालता है; वह उनके कुमार्गों पर उनकी रक्षा करता है


दुर्जन और अधर्मी का बाहुबल तोड़ दे; उनकी दुष्‍टता का लेखा ले, जब तक वह लेश मात्र शेष न रहे।


सिद्ध के लिए तू सिद्ध है, पर कुटिल के लिए तू कुटिल है।


उन्‍हें भी लज्‍जित न होने देना, जो तेरी प्रतीक्षा करते हैं, परन्‍तु वे लज्‍जित हों, जो अकारण विश्‍वासघात करते हैं।


स्‍वामी, तू कब तक यह देखता रहेगा? मुझे उनके उपद्रव से, मेरे इस एक ही जीवन को युवा सिंहों से मुक्‍त कर।


प्रभु, तूने यह देखा लिया, अब चुप न रह, हे मेरे स्‍वामी, मुझसे दूर न रहो।


वे अपने आप से यह न कह सकें, “अहा! हमारी इच्‍छा पूर्ण हुई।” वे बोल न पाएं, “हमने उसे निगल लिया।”


ये काम तूने किए, पर मैं चुप रहा; तूने सोचा कि मैं तेरे जैसा हूँ। पर अब मैं तेरी भत्‍र्सना करता हूँ− और तेरी आंखों के सामने अभियोग सिद्ध करता हूँ।


हमारा परमेश्‍वर आता है; वह शान्‍त नहीं रह सकता; उसके समक्ष भस्‍मकारी अग्‍नि है और उसके चारों ओर प्रचंड आंधी।


जब मैं ने दुर्जनों का फलना-फूलना देखा, तब मैं घमण्‍डी लोगों के प्रति ईष्‍र्यालु हो गया।


हे परमेश्‍वर, अपने को शांत न रख, तू चुप न रह, हे परमेश्‍वर, तू निश्‍चल न बैठ।


एक भयानक दृश्‍य मुझे दिखाया गया : लुटेरा लूटता जा रहा है, विनाश करनेवाला विनाश कर रहा है। ओ एलाम देश, आक्रमण कर। ओ मादय देश, घेरा डाल दे। जो आहें और विलाप, बेबीलोन ने उत्‍पन्न किये हैं, प्रभु उनका अन्‍त कर देगा।


पृथ्‍वी के सीमान्‍तों से हम धर्मात्‍मा परमेश्‍वर की महिमा के सम्‍बन्‍ध में स्‍तुति-गीत सुनते हैं।” परन्‍तु मैंने यह कहा, “ओह! मैं दु:ख से क्षीण हो रहा हूं, चिन्‍ता से व्‍याकुल हो रहा हूं। धिक्‍कार है विश्‍वासघातियों को, धोखेबाजों को; वे एक के बाद एक विश्‍वासघात किए जा रहे हैं।”


अरे विनाशक, तेरा बुरा हो; स्‍वयं तेरा कभी विनाश नहीं हुआ! अरे विश्‍वासघाती, तेरे साथ कभी किसी ने विश्‍वासघात नहीं किया! जब तू विनाश कर चुकेगा तब तेरा भी विनाश होगा। जब तू विश्‍वासघात कर चुकेगा तब तेरे साथ भी विश्‍वासघात किया जाएगा।


प्रभु, क्‍या तू यह देखकर भी अपने को रोके रहेगा? क्‍या तू चुप रहेगा, और हमें इतना दु:ख देता रहेगा?


और किसी निर्दोष व्यक्‍ति को दोषी ठहराना।


समुद्र की मछलियों की तरह, रेंगनेवाले जीव-जन्‍तुओं की तरह, जिनका कोई शासक नहीं होता, तूने मनुष्‍यों को बनाया है।


तुम एक-दूसरे के प्रति अपने हृदय में बुराई की कल्‍पना भी न करो। झूठी शपथ से घृणा करो क्‍योंकि मैं इन बातों से घृणा करता हूं;’ प्रभु ने यही कहा है।


वह परमेश्‍वर की निश्‍चित योजना तथा पूर्वज्ञान के अनुसार पकड़वाये गये और आप लोगों ने विधर्मियों के हाथों उन्‍हें क्रूस पर चढ़ाया और मार डाला है।


‘जो गुलाम अपने स्‍वामी के पास से भाग कर तेरी शरण में आएगा, उसे उसके स्‍वामी के पास लौटने के लिए विवश मत करना।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों