सभोपदेशक 5:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 जैसे कार्य की अधिकता के कारण व्यक्ति स्वप्न देखता है, वैसे ही बहुत बकवास से मूर्ख की मूर्खता प्रकट होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 अति चिंता से बुरे स्वपन आया करते हैं। और अधिक बोलने से मूर्खता उपजती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 क्योंकि जैसे कार्य की अधिकता के कारण स्वप्न देखा जाता है, वैसे ही बहुत सी बातों का बोलने वाला मूर्ख ठहरता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 क्योंकि जैसे कार्य की अधिकता के कारण स्वप्न देखा जाता है, वैसे ही बहुत सी बातों का बोलनेवाला मूर्ख ठहरता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 क्योंकि कार्य की अधिकता के कारण स्वप्न दिखाई देता है और बहुत सी बातें करनेवाला मूर्ख ठहरता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 स्वप्न किसी काम में बहुत अधिक लीन होने के कारण आता है, और मूर्ख अपने बक-बक करने की आदत से पहचाना जाता है. अध्याय देखें |