सभोपदेशक 3:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 हर एक बात का उपयुक्त अवसर, और आकाश के नीचे पृथ्वी पर किए जानेवाले काम का निर्धारित समय होता है: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 हर बात का एक उचित समय होता है। और इस धरती पर हर बात एक उचित समय पर ही घटित होगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल1 प्रत्येक बात का एक नियुक्त समय है। आकाश के नीचे प्रत्येक कार्य का एक समय है : अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल1 हर एक काम के लिए एक तय समय है, और धरती पर हर एक काम करने का एक समय होता है: अध्याय देखें |
मैंने मन लगाकर खोज-बीन की कि मदिरा से किस प्रकार अपने शरीर को सुखी करूं (मेरा मन अब तक बुद्धि के मार्ग पर मेरा पथ-प्रदर्शन कर रहा है), और मूढ़ता को मैं कैसे वश में करूं। मैंने यह भेद प्राप्त करने का प्रयत्न किया कि मनुष्यों की भलाई किस प्रकार का काम करने मैं है, ताकि वे जीवन के अल्पकाल में इस पृथ्वी पर उस काम को कर सकें।