Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 10:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 आलस्‍य के कारण छत गिर जाती है, सुस्‍ती से घर चूने लगता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 यदि कोई व्यक्ति काम करने में बहुत सुस्त है, तो उसका घर टपकना शुरू कर देगा और उसके घर की छत गिरने लगेगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 आलस्य के कारण छत की कडिय़ां दब जाती हैं, और हाथों की सुस्ती से घर चूता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 आलस्य के कारण छत की कड़ियाँ दब जाती हैं, और हाथों की सुस्ती से घर चूता है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 आलस्य के कारण छत की कड़ियाँ दब जाती हैं, और हाथों की सुस्ती से घर चूता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 आलस से छत की कड़ियों में झोल पड़ जाते हैं; और जिस व्यक्ति के हाथों में सुस्ती होती है उसका घर टपकने लगता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 10:18
8 क्रॉस रेफरेंस  

कठोर परिश्रम करनेवाला व्यक्‍ति शासक बनता है; पर आलसी मनुष्‍य दूसरों की बेगार करता है।


बुद्धिमती स्‍त्री अपना घर बनाती है, पर मूर्ख स्‍त्री अपना घर अपने ही हाथ से ढाह देती है


आलसी किसान खरीफ के मौसम में हल नहीं जोतता, इसलिए जब वह कटनी के समय फसल खोजता है, तब उसके हाथ कुछ नहीं लगता।


आलसी मनुष्‍य की इच्‍छाएं ही उसको मार डालती हैं; क्‍योंकि वह अपनी इच्‍छा की पूर्ति के लिए हाथों से काम नहीं करता।


क्‍योंकि शराबी और पेटू आदमी अपनी आदत से गरीब हो जाते हैं; उनकी उंघाई उनको फटे चीथड़े पहना देती है।


मैं चाहता हूँ कि आपकी आशा परिपूर्ण हो जाने तक आप लोगों में हर एक व्यक्‍ति यही तत्‍परता दिखलाता रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों