सभोपदेशक 10:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 ओ देश, धन्य है तू, यदि तेरा राजा कुलीन वंशज है, और यदि तेरे सामन्त निर्धारित समय पर खाते-पीते हैं, बल प्राप्त करने के लिए, न कि मतवालेपन के लिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 किन्तु किसी देश के लिये यह बहुत अच्छा है कि उसका राजा किसी उत्तम वंश का हो। किसी देश के लिये यह बहुत उत्तम है कि उसके अधिकारी अपने खाने और पीने पर नियन्त्रण रखते हैं। वे अधिकारी बलशाली होने के लिये खाते पीते हैं न कि मतवाले हो जाने के लिये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 हे देश, तू धन्य है जब तेरा राजा कुलीन है; और तेरे हाकिम समय पर भोज करते हैं, और वह भी मतवाले होने को नहीं, वरन्त बल बढ़ाने के लिये! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 हे देश, तू धन्य है जब तेरा राजा कुलीन है, और तेरे हाकिम समय पर भोज करते हैं, और वह भी मतवाले होने को नहीं, वरन् बल बढ़ाने के लिए! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल17 हे देश, तू धन्य है, क्योंकि तेरा राजा कुलीन घराने का है, और तेरे प्रधान समय पर भोज करते हैं, और वह भी मतवाले होने के लिए नहीं, बल्कि बल बढ़ाने के लिए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल17 मगर सुखी है वह देश जिसका राजा कुलीन वंश का है और जिसके शासक ताकत के लिए भोजन करते हैं, न कि मतवाले बनने के लिए. अध्याय देखें |