Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




सभोपदेशक 1:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 सूर्य उगता है, वह अस्‍त होता है, और वह शीघ्रता से उस स्‍थान को लौट जाता है जहाँ से वह उदय होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 सूरज उगता है और फिर ढल जाता है और फिर सूरज शीघ्र ही उसी स्थान से उदय होने की शीघ्रता करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 सूर्य उदय हो कर अस्त भी होता है, और अपने उदय की दिशा को वेग से चला जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 सूर्य उदय होकर अस्त भी होता है, और अपने उदय की दिशा को वेग से चला जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 सूर्य उदय होता और अस्त होता है, और फिर शीघ्र ही उस स्थान पर जाता है, जहाँ से वह फिर उदय होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 सूरज उगता है, सूरज डूबता है, और बिना देर किए अपने निकलने की जगह पर पहुंच दोबारा उगता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




सभोपदेशक 1:5
9 क्रॉस रेफरेंस  

तेरे उड़नेवाले बाणों की चमक से, तेरे चमकीले भाले की कौंध से सूर्य परिक्रमा करना भूल गया; चांद अपनी परिधि में ठहर गया!


जैसे हरिणी को बहते झरनों की चाह होती है वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मेरे प्राण को तेरी प्‍यास है।


अब से जब तक पृथ्‍वी स्‍थिर रहेगी तब तक बोआई और कटाई का समय, ठण्‍ड और गर्मी, ग्रीष्‍म तथा शीत, दिन और रात का होना समाप्‍त न होगा।’


‘प्रभु यों कहता है : मैंने रात और दिन के साथ अपना विधान स्‍थापित किया है। यदि तुम उनके साथ मेरे विधान को तोड़ सको कि रात और दिन अपने निश्‍चित् समय पर न हों,


और तीर उसके कलेजे में बिन्‍ध जाता है। अथवा जैसे पक्षी फन्‍दे की ओर झपटता है, और नहीं जानता है कि ऐसा करने से उसे अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ेगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों